डेली संवाद, बटाला। Accident News: पंजाब के बटला से एक दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि बटाला के मिशपुरा गांव के पास आल्टो कार और टिप्पर की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई है। इन मृतकों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल है।
ये भी पढ़ें: प्रेस क्लब के अध्यक्ष और पत्रकार की गोली मारकर हत्या
टक्कर इतनी भयानक थी कि कार टिप्पर के नीचे पूरी तरह फंस गई और कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बटाला निवासी आशु सिंह, सोहन सिंह की पत्नी शिंदर कौर, सोहन सिंह के पुत्र परमजीत सिंह, परमजीत सिंह की पत्नी गगनजोत कौर और बलवंत सिंह की पुत्री सीरत कौर (3) सभी निवासी गांव चहल कलां के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
थाना रंगार नंगल की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला की मोर्चरी में रखवा दिया है। कार में दो बच्चों समेत कुल चार लोग सवार थे, जिनमें शिंदर कौर, उसका बेटा परमजीत व बहू गगनजोत कौर, उनका रिश्तेदार आशु सिंह, गांव की दो निवासी सीरत कौर व गोपाल सिंह के बच्चे शामिल हैं।