डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala)की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू के फरार होने के मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने गैंगस्टर दीपक टीनू, उसकी प्रेमिका जितिंदर कौर और सीआईए के पूर्व प्रभारी मानसा प्रीतपाल सिंह सहित 10 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है, जिन्होंने उसे भागने में मदद की थी।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
बता दें कि गैंगस्टर दीपक टीनू एक अक्टूबर को पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था। आरोपी पूर्व सीआईए इंचार्ज प्रीतपाल सिंह विभागीय उच्चाधिकारियों को बिना बताए टीनू को अपनी प्रेमिका से मिलवाने के लिए अपनी कार में ले गया था। इसके बाद पंजाब पुलिस ने आरोपी टीनू को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
पुलिस ने उसके कब्जे से 5 हथगोले और 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किए थे। आपको बता दें कि 20 जून 2022 को पंजाब स्टेट क्राइम थाना मोहाली ने फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। आईपीसी की धारा 384, 465, 466, 468, 471, 120-बी और पासपोर्ट एक्ट की धारा (12) और आर्म्स एक्ट की धारा (25) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पंजाबी कॉमेडियन ‘पतीला जी’ का नया अंदाज, खोल दिए अपने दिल के राज
https://youtu.be/A8Y8DZLT3SY