डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान एवं भाजपा नेता किशनलाल शर्मा की अध्य्क्षता में भाजपा नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को भाजपा छोड़ कांग्रेस में आने की मिल रही धमकियों को लेकर कार्यकर्ताओं ने डी सी दफ्तर का घेराव किया।
सभी कार्यकर्ताओं ने पंजाब पुलिस मुर्दाबाद, जालंधर डी सी एवं डीजीपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा पंजाब में शाशन एवं प्रशासन दोनों सत्ता में मस्त है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर एवं एसडीएम 2 को पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह के नाम एक मांग पत्र सौंपा।
ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
इस अवसर पर भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने कहा कि बीते कल रात को मुझे किसी अनजान फोन से रात 9:45 बजे फोन आया उसने मुझे धमकी दी कि तुम अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी छोड़ दो और पंजाब को छोड़ कर बाहर चले जाओ नही तो आपको औऱ आपके पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा कि पंजाब में पहले भी कई हिन्दू नेताओं की हत्या हो गई है।
उन्होंने कहा क्या पंजाब पुलिस किसी बडी घटना का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा अगर पंजाब पुलिस ने धमकियां देने वाले व्यक्ति पर जल्द कारवाही न की तो पूरे प्रदेश मे जन आंदोलन खडा किया जाएगा।उन्होंने कहा पंजाब पुलिस नेताओं की सुरक्षा देने की जगह जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
इस अवसर किशनलाल शर्मा ने कहा कि आज उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह के नाम मांग पत्र सौंपते हुए मांग की है कि पंजाब में जनता पुलिस के हाथों सुरक्षित नही है पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। उन्होंने कहा पुलिस स्टेशन में लोगो के फ़ोन सुनने वाला कोई नही है जनता किसपर विश्वास कर।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण बजाज,डॉ विनीत शर्मा, प्रशान्त गंभीर,पंकज खन्ना, प्रशतोम कुमार,गुरप्रीत रिंकू,बावा वर्मा,देवकीनंदन ठुकराल, नवीन भल्ला, अज़मेर सिँह बादल,सरवन कुमार शर्मा,गुरजीत सिंह,साहिब सिंह साबी, भूपेंद्र कुमार,अन्य मौजूद रहे।
पंजाबी कॉमेडियन ‘पतीला जी’ का नया अंदाज, खोल दिए अपने दिल के राज
https://youtu.be/A8Y8DZLT3SY