डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: भारतीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा मारे गए घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान ने कर ली है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ से घुसपैठिए के शव को उन्हें सौंपने की भी मांग की है, ताकि शव उसके परिवार को सौंपा जा सके।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
जानकारी के मुताबिक, मारे गए घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के नारोवाल जिले के दाऊद गांव निवासी एमडी इद्रीश के रूप में हुई है। मृत घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान ने दो दिन बाद की है। बताया जा रहा है कि शव की शिनाख्त के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से शव की मांग की गई है। पाकिस्तान रेंजर्स घुसपैठिए के शव को पाकिस्तान में उसके परिवार को सौंपने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
आपको बता दें कि बीएसएफ ने 3 जनवरी को सुबह 8 बजे गुरदासपुर के छन्ना गांव के बीओपी के पास पेट्रोलिंग के दौरान एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। घुसपैठिए को मारने के बाद जब सीमा सुरक्षा बल के जवान शव के पास गए तो उसके पास से एक गन और 12 बोर के 5 राउंड बरामद हुए। जिसे जवानों ने पकड़ लिया। इसके अलावा मारे गए घुसपैठिए के पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
पंजाबी कॉमेडियन ‘पतीला जी’ का नया अंदाज, खोल दिए अपने दिल के राज
https://youtu.be/A8Y8DZLT3SY