डेली संवाद, अंबाला। Crime News: हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के 2 शार्प शूटर समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। निहारसी गांव निवासी कुलदीप सिंह को मारने के लिए शार्प शूटरों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी, लेकिन शिनाख्त नहीं होने के कारण उनकी कोशिश नाकाम रही। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 1 देशी पिस्टल, 1 वाहन बरामद किया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
CIA-1 आज आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। अम्बाला के निहारसी गांव निवासी कुलदीप कुमार ने 20 दिसंबर को नागल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। कुलदीप ने बताया था कि उसके ससुर का घर यमुनानगर के बलाचौर गांव में है।
उसे 12 दिसंबर को पता चला कि बलाचौर गांव निवासी सौरभ पाल, मामचंद, परमजीत कौर और चंद्र मोहन ने उसे जान से मारने की सुपारी दी थी, लेकिन उसने इसकी अनदेखी की। सौरभ पाल अमेरिका में रहते हैं।
ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
कुलदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने उसे 1-2 बार मारने की कोशिश की। कुलदीप कुमार की तहरीर पर नागल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34, 506 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच सीआईए-1 को सौंपी गई थी।
CIAm-1 ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो जनवरी को भोपाल के शार्प शूटर महेंद्र सिंह व राजस्थान के रमेश को गिरफ्तार किया था। ये दोनों शूटर गैंगस्टर लॉरेंस गैंग से जुड़े हैं।
पंजाबी कॉमेडियन ‘पतीला जी’ का नया अंदाज, खोल दिए अपने दिल के राज
https://youtu.be/A8Y8DZLT3SY