डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: फिलीपींस की राजधानी मनीला में पंजाब के मोगा के एक कबड्डी कोच की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मोगा जिले के निहाल सिंह वाला उपमंडल के पखरवाड़ गांव में मंगलवार को मनीला में 43 वर्षीय गुरप्रीत सिंह की गोली लगने से मौत की खबर के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
गुरप्रीत सिंह चार साल पहले रोजी-रोटी के सिलसिले में फिलीपींस गया था। बिजनेस के अलावा मनीला में युवाओं को कबड्डी की ट्रेनिंग भी देते थे। मंगलवार को जब वह काम से घर लौटा तो उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने गुरप्रीत के सिर में गोली मार दी।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
परिजनों और ग्रामीणों ने सरकार से उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए घर लाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गुरप्रीत कुछ साल पहले कनाडा चला गया था, जबकि उसकी पत्नी और बेटा फिलीपींस में रह रहे थे। कुछ साल बाद वह भी फिलीपींस भी शिफ्ट हो गया था।
पंजाब में PPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO
https://youtu.be/FYN4FTf88dI