डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: चंडीगढ़ के मोहाली में स्टेट स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने दो नकली गैंगस्टरों को पकड़ा है। सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर फोन कर लोगों से फिरौती मांगने का काम करते थे।
ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
यहां हम आपको बता दें कि दोनों गैंगस्टर 30 लाख की फिरौती लेने आए थे और तभी मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने नकली बदमाशों को काबू कर लिया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
टीम ने मोहाले के वेरका चौक से फर्जी बदमाशों पर काबू पाने में सफलता हासिल की है। एक आरोपी चंडीगढ़ मालोआ और एक श्री आनंदपुर साहिब का रहने वाला बताया जा रहा है। ये दोनों गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर फिरौती मांगते थे।
पंजाब में PPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO
https://youtu.be/FYN4FTf88dI