डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: विदेश में आए दिन पंजाबियो की मौत की खबर सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर कनाडा से आ रही है यहां एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक हादसे में जान गंवाने युवक की पहचान मनिंदर सिंह के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
मनिंदर सिंह बटाला का रहने वाला था। मिली जानकारी के मुताबिक मनिंदर पिछले पांच साल से कनाडा में रह रहा था। बताया जा रहा है कि मनिंदर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मनिंदर की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया है।
पंजाब में PPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO
https://youtu.be/FYN4FTf88dI