डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के हेलीपैड के पास कल मिले बम को डिफ्यूज करने के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अभी बम को चंडीगढ़ में डिफ्यूज नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक जांच के बाद बम को नष्ट करने की योजना बदल दी गई है। सेना की बम निरोधक टीम बम को सेक्टर-2 से कमांड एरिया में ले गई है।
ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
सेना की बम निरोधक टीम बम को सुरक्षित स्थान पर नष्ट करेगी। आपको बता दें कि कल मिले जिंदा बम को डिफ्यूज करने की प्रक्रिया जारी है। सेना की बम निरोधक टीम मौके पर मौजूद है। इस बम को चंडीगढ़ के सेक्टर-2 स्थित राजिंदरा पार्क में धमाका किया जाना था, लेकिन अब जांच के बाद सेना की टीम ने अपना प्लान बदल दिया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
जानकारी के अनुसार बम को वहां ट्यूबवेल संचालक ने देखा था। जिसके बाद बम की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। गौरतलब है कि कुछ दूरी पर हरियाणा के मुख्यमंत्री व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आवास व हेलीपैड व सचिवालय मौजूद है। पुलिस आसपास के कबाड़ व्यवसायी व लोगों से पूछताछ कर रही है।
पंजाब में PPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO
https://youtu.be/FYN4FTf88dI