डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज प्रेस क्लब जालंधर में सभी दलित संगठनों के नेताओं व डॉ भीमराव अंबेडकर सभा व श्री गुरु रविदास सभा ने प्रेस कांफ्रेंस कर आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के लिए बहुत अच्छा काम किया है। भगवंत मान उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
ये भी पढ़ें: आज से RT-PCR के बिना भारत में नो इंट्री, 6 देशों के लिए नियम सख्त
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मान सरकार जातिगत भेदभाव की भावना से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को निशाने पर लेकर पूरे दलित समाज को बदनाम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि एक राज्य के मुख्यमंत्री मीडिया के सामने चाय, कचौरिया, जूस आदि के सेवन को लेकर कॉमेडी टाइप की बातें कर रहे हैं। इससे दलित समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 70 में साल के राजनीतिक कार्यकाल में कभी किसी मुख्यमंत्री की चाय, रोटी, लंगर खाने को लेकर बदनामी नहीं हुई और ना ही सीएम के घर में आने वाले लोगों के खाने-पीने का हिसाब मांगा गया। हालांकि कांग्रेस पहले मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने लगभग साढ़े चार साल तक शासन किया।
उससे पहले लगातार 10 साल वे मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल को छोड़ के चरणजीत सिंह चन्नी जो केवल 3 महीने मुख्यमंत्री रहे, दलित समुदाय पर कई तरह के आरोप लगा कर राजनीतिक भविष्य बर्बाद करने की साजिश हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चन्नी ने बहुत कम समय में लोगों के हित में काम करके लोकप्रियता हासिल की, जो आप सरकार नहीं कर पा रही है।
पंजाब में PPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO
https://youtu.be/FYN4FTf88dI