डेली संवाद, रोपड़। Punjab News: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के प्रयासों से अब श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांवों कोटबाला, माजरी आसपुर, अवानकोट लोवर, अवानकोट अप्पर, आलोवल, खरोटा आदि के लोगों की लंबे समय से चल रही नेशनल हाइवे से जोड़े जाने की एक बड़ी मांग जल्द ही पूरी होगी।
ये भी पढ़ें: बिना FasTag वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूलने पर सरकार को नोटिस
जिसकी पुष्टि केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सांसद द्वारा लिखे गए पत्र के जवाब में की है। गौरतलब है कि सांसद तिवारी को कोटबाला, माजरी आसपुर, अवानकोट लोवर, अवानकोट अप्पर, आलोवल, खरोटा आदि गांवों के शिष्टमंडल ने मिलकर उनके गांवों को नेशनल हाईवे से जोड़ने के लिए बीबीएमबी नहर पर मौजूदा पुल को रिपेयर किए जाने या फिर नए ब्रिज का निर्माण करने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
जिस संबन्ध में सांसद तिवारी ने केंद्रीय विद्युत एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को एक पत्र लिखा था व व्यक्तिगत रूप से मुलाकात भी की थी। सांसद तिवारी को केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया है कि मामले को लेकर बीबीएमबी से चर्चा की गई है।
सिरसा नदी के ऊपर पुल के निर्माण एवं रिनोवेशन के लिए प्रशासनिक मंजूरी दी जा चुकी है। पुल के डिजाइन व ड्राइंग को तकनीकी जांच के लिए आईआईटी, रोपड़ को भेजा गया है। जरूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य के लिए टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पंजाब में IPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO
https://youtu.be/FYN4FTf88dI