डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: भारतीय किसान यूनियन ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 5 जनवरी को पंजाब में सभी टोल बंद करने का ऐलान किया है। ये सभी टोल दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बंद रहेंगे। भाकियूं एकता उगराहां ने किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के मांग पत्र से सहमति जताते हुए यह फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: बिना FasTag वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूलने पर सरकार को नोटिस
भाकियूं एकता उगराहां के प्रदेश सचिव शिंगारा सिंह मान ने कहा कि किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा पंजाब के 18 टोलों को 15 जनवरी तक फ्री कर दिया गया है। केंद्र सरकार और पिछली सरकारों की तरह पंजाब की सरकार भी कारपोरेट घरानों का पक्ष लेती रही है। इसका बेहतरीन उदाहरण जीरे की फैक्ट्री से दिया गया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी जिन मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है, उन्हें मानकर पंजाब में सभी टोल फ्री कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही भाकियूं एकता उगराहां ने इन टोल नाके पर हो रहे धरने में किसानों से भारी संख्या में आने की अपील की है। ताकि किसान-मजदूर संघर्ष की मांगों का पुरजोर समर्थन किया जा सके।
पंजाब में IPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO
https://youtu.be/FYN4FTf88dI