डेली संवाद लुधियाना। Loot In Punjab: पंजाब के लुधियाना में बुधवार देर शाम एक वाहन से 68 लाख रुपए चोरी मामला सामने आया है। यह घटना लुधियाना के समराला चौक की है। जिस वाहन से यह रकम चोरी हुई है वह चंडीगढ़ के एक कारोबारी का है।
ये भी पढ़ें: बिना FasTag वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूलने पर सरकार को नोटिस
बताया जा रहा है कि कार चालक समराला चौक के पास सड़क पर कार खड़ी कर किसी काम से गली के अंदर चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो चालक की तरफ वाले वाहन के पिछले दरवाजे का शीशा टूटा हुआ था और सीट पर रखा रुपयों का बैग गायब था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
कार चालक गुरप्रीत ने बताया कि वह किसी काम से लुधियाना आया था। उसका मालिक चंडीगढ़ में रहता है और इन दिनों उसके घर का काम चल रहा है। वह पहले भी कई बार पेमेंट लेने के लिए लुधियाना आ चुका है। इस तरह की घटना पहली बार हुई है। उधर, चालक की सूचना के बाद थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। शुरुआती जांच में पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। चालक से पूछताछ की जा रही है।
पंजाब में IPS अफसर की दफ्तर में मौत…. देखें VIDEO
https://youtu.be/FYN4FTf88dI