डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर डीजीपी पंजाब की गन कल्चर पर सख्ती जालंधर के बिगडैल रईसों पर बेअसर दिख रही है। हाल ही में सिटी पुलिस के गन लाइसैंस सूची को रिव्यू करने करने के प्रोसैस पर रईसों का खासा दबदबा साबित होने का प्रमाण उस समय सामने आया जब विगत रात सिटी में मामूली बात पर बिगडैल रईसों की ओर से एक फैमिली क्लब मालिक पर असहला तानने का नया मामला चर्चा में आया।
ये भी पढ़ें: बिना FasTag वाले वाहनों से दोगुना टैक्स वसूलने पर सरकार को नोटिस
घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। एक नए खुले फैमिली क्लब में सिंगर की परफोरमैंस के दौरान शहर के एक ज्यूलर के बेटे जो गुंडई मचाने को लेकर बदनाम हो चुके है, ने सूफी महफिल में हूटिंग करके माहौल खराब का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों अपनी फीमेल दोस्तों के साथ क्लब में आए थे कि दोनों के कारण जब माहौैल बिगडऩे लगा तो क्लब मालिक ने दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर तस्दीक किया कि दोनों ज्यूलर के बिगडैल बेटों ने क्लब से बाहर आकर फैमिली क्लब मालिक पर अपनी गन भी तानकर उसके साथ मारपीट की और बीच-बचाव के कारण दोनों धमकियां देते हुए फरार हो गए। सूत्रों की मानें तो दोनों पुलिस के आने की खबर सुनकर मौके से भाग खड़े हुए और अब दोनों को सभी क्लबों से ब्लैकलिस्ट करवाने के लिए प्रयास कर रहा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में कई कारोबारियों के ठिकानों पर ED की Raid
उधर, पुलिस वालों का कहना है कि फिलहाल उनके पास ऐसा कोई मामला नहीं आया है। फैमिली क्लब में ऐसी घटनाएं होना तब तक आम बात जब तक उस घटना से जुड़ा कोई पक्ष आगे आकर कार्रवाई की मांग नहीं करता। क्लब के बाहर क्लब मालिक पर गन तानने की घटना की जांच की जाएगी। अगर जांच में दस्तावेजी साक्ष्य सामने आते हैं, तो गन तानने वाले की लाइसैंस कैंसिल करने की सिफारिश की जाएगी।
क्लब मालिक से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वो उपलब्ध नहीं हुई मगर शहर के नामी डॉक्टर की क्लब में पार्टनरशिप का शोर मचने पर डॉक्टर ने स्पष्ट शब्दों में इंकार किया और बताया कि वो ऐसा प्रचार करने वालों के खिलाफ पुलिस को आईपीसी की धारा 469, 384 व 120-बी के तहत शिकायत देने जा रहे हैं तथा कोर्ट में मानहानि का केस दायर करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।
पंजाब पुलिस का नए साल पर जबरदस्त ऑफर…
https://youtu.be/r-gF7PymLCQ