डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: चंडीगढ़ में आर्थिक क्राइम ब्रांच ने करोड़ों रुपए के जीएसटी घोटाले (GST Scam) में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जीएसटी धोखाधड़ी के आरोपियों की पहचान जतिंदर सिंह, राजीव और पुष्पप के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने धनास की एक दुकान के फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर फर्जी कंपनी के नाम से स्क्रैप डीलर के तौर पर कारोबार शुरू किया और करोड़ों रुपये का घोटाला भी किया।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
जानकारी के मुताबिक इन युवकों ने फर्जी कंपनी बना के यू टी के आबकारी और कराधान विभाग द्वारा इनपुट क्रेडिट के नाम पर खरीद-बिक्री के फर्जी बिल बनाकर 5 करोड़ रुपये की ठगी की गयी। जीएसटी घोटाले की शिकायत सेक्टर-17 थाने में तत्कालीन ईटीओ दीपा चौधरी ने आबकारी एवं कर विभाग में दी थी। पुलिस ने इस संबंध में 13 दिसंबर 2019 को केस भी दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
आपको बता दें कि इस मामले की प्रारंभिक जांच में पुलिस ने उस कंपनी के मालिक राजीव के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इस जीएसटी घोटाले के बारे में जब ईटीओ दीपा चौधरी को पता चला तो उन्होंने धनास मार्केट स्थित दुकान की जांच की। इस जांच में उन्होंने पाया कि वहां स्क्रैप डीलिंग फर्म की जगह डेंटल क्लीनिक खोली गई थी। फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ਸਾਫਟਵੇਅਰ ਇੰਜੀਨੀਅਰ 5 ਲੱਖ ਦੀ ਨੌਕਰੀ ਛੱਡ ਬਣਿਆ ਸੰਤ
https://youtu.be/UlJ78LTwWnA