डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश के निर्देश पर आज बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने अलग अलग जगहों पर कार्रवाई की। बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने जहां कई अवैध कामों का रुकवाया, वहीं कईयों को नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
निगम कमिश्नर के आदेश पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने आज सुभाना गांव के पास अवैध रूप से बन रहे तीन गोदामों के मालिकों को नोटिस जारी कर दिया है। इन गोदामों को कई दिनों से निगम कमिश्नर के पास शिकायतें आ रही थीं।
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने इसके साथ ही सुभाना गांव के फाटक के पास गली में बन रही तीन लेबर क्वार्टर की अवैध इमारतों का काम रुकवा दिया। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ के मुताबिक ये लेबर क्वार्टर हाई टेंशन वायर के नीचे बनाए जा रहे थें।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
इसके साथ ही बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने लाडोवाली रोड पर एजीआई होटल के सामने पुरानी दीवार की आड़ में दो मंजिला अवैध निर्माण का काम चल रहा था, जिसे एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने काम रुकवा दिया। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से अवैध कालोनियों और निर्माणों पर कार्रवाई चल रही है।
यहां है मोहम्मद रफी साहिब का घर, देखें LIVE
https://www.youtube.com/watch?v=JnvyrSfcmc0&ab_channel=DailySamvad