डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गुरदासपुर में पंजाब पुलिस को बड़ी कार्रवाई मिली है। पंजाब पुलिस ने छापेमारी के दौरान 200 किलो लाहन तथा प्लास्टिक की 16 तरपालें बरामद की है। सूत्रों से मिली जानकरी के मुताबिक आरोपियों ने तरपाल में लाहन डाल कर ब्यास दरिया किनारे सरकंडों में छुपा रखा था।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
मौके पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने पहुंच कर लाहन को बरामद कर नष्ट कर दिया है। गुरदासपुर डा. दीपक हिलोरी ने बताया कि उन्होंने गुप्त सुचना मिली थी कि आरोपियों ने ब्यास नदी ब्यास दरिया किनारे सरकंडों में छुपा रखा था। यहां उन्होंने छापेमारी की और छापेमारी के दौरान उन्होंने भारी मात्रा में लाहन को बरामद किया। जिसकी बाद में शराब बनाई जानी थी।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंधी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया गया और साथ ही आरोपियों को पकडऩे की हर कोशिश की जाएगी। उन्होने बताया कि इस संबंधी आबकारी विभाग को सूचित करने पर आबकारी विभाग के इन्सपैक्टर अजय कुमार की अगवाई मे आई टीम ने बरामद सारी लाहन को नष्ट कर दिया।
ਸਾਫਟਵੇਅਰ ਇੰਜੀਨੀਅਰ 5 ਲੱਖ ਦੀ ਨੌਕਰੀ ਛੱਡ ਬਣਿਆ ਸੰਤ
https://youtu.be/UlJ78LTwWnA