डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। रोजाना सीमा के पास ड्रोन की गतिविधियां लगातार देखी जा रही हैं। लेकिन सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत को कामयाब नहीं होने देते हैं।
इसी तरह ताजा मामला तरनतारन से सामने आया है जहां एक ड्रोन भारतीय सीमा में घुस गया। बीएसएफ जवानों ने इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए इसे बरामद कर लिया।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर सेक्टर के बीओपी हरभजन में 21 दिसंबर की रात 8 बजे जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनी। जिसके बाद बटालियन 101 के जवान सतर्क हो गए और ड्रोन से फायरिंग शुरू कर दी।
कुछ देर बाद आवाज बंद हो गई। जिसके बाद सुबह-सुबह बीएसएफ के जवानों द्वारा सीमा पर तलाशी अभियान चलाया गया। बीओपी हरभजन के फार्म नंबर 3 में जवानों को टूटा हुआ ड्रोन मिला। जिसे बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान ने कहा कि ड्रोन की बरामदगी के मद्देनजर विस्तृत जांच की जा रही है।अक्सर देखा जाता है कि ड्रोन के जरिए हथियारों या नशीले पदार्थों की तस्करी का प्रयास किया जाता है, लेकिन भारत की सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को ऐसे मामलों की जानकारी होती है। आंदोलनों को लगातार विफल कर रहे हैं।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8