डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पाकिस्तान से ड्रोन भेजने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पाकिस्तान अपने ड्रोन के जरिए भारत को अवैध रूप से हथियारों और कभी-कभी हेरोइन की खेप भेजता रहता है। पाकिस्तान की और से सीमा पर लगातार नशीले पदार्थ व हथियार तस्करी की कोशिश की जाती रही है। ताजा मामला अमृतसर और फाजिल्का से सामने आया है।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
जहां BSF जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन और ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की है। पंजाब के फिरोजपुर क्षेत्र में बीएसएफ ने सरहद से 25 किलो हेरोइन बरामद की है। पाक तस्कर प्लास्टिक की पाइप के जरिये फेंसिंग पार से पैकेट फेंक रहे थे, बीएसएफ को तस्करों की हरकत संबंधित पता लगने पर उन पर 25 गोलियां दागी।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
गोलियां चलने पर तस्कर वहां से फरार हो गए। यह घटना ममदोट सेक्टर में केएम बीएसएफ की चौकी पर घटी है। आपको बता दें कि ड्रोन को देखकर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ बढ़ने लगा, लेकिन कुछ देर बाद ही वह पाकिस्तानी सीमा के अंदर गिर गया। ड्रोन मार गिराए जाने के बाद बीएसएफ के जवान पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8