डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (National Rifle Association of India) द्वारा केरल में आयोजित राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में गुरदासपुर जिले के तुगलवाल गांव की एक बेटी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है और यह बेटी सबसे कम उम्र की राष्ट्रीय निशानेबाज बन गई है।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
10वीं की छात्रा अनहद कौर ने कड़ी मेहनत और लगन से बहुत ही कम समय में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। स्कूल प्रशासक गगनदीप सिंह ने बताया कि छात्रा अनहद कौर ने महज चार महीने में यह मुकाम हासिल किया है।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
उन्होंने कहा कि अनहद कौर ने तीन से नौ दिसंबर तक कोरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ द्वारा आयोजित लड़कियों की 10 मीटर इंडोर ओपन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर अनहद कौर ने कहा कि स्कूल में महाराजा दलीप सिंह इंडोर 10 मीटर शूटिंग रेंज बनने के कारण उनका रुझान बढ़ा और उन्होंने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अभ्यास करना शुरू किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8