डेली संवाद, मणिपुर। Accident News: मणिपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मणिपुर के जिले नोनी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में कई छात्रों की मौत की आशंका जताई जा रही है। खबर है कि यहां छात्रों को लेकर जा रही दो बसें नियंत्रण खोने से आपस में टकरा गईं, जिसमें कम से कम 15 स्टूडेंट्स की मरने की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
जानकारी के मुताबिक थम्बलनू हायर सेकेंडरी के छात्र दो बसों में नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक स्कूल अध्ययन दौरे पर गए। जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं, चालक के नियंत्रण खो देने के बाद वह पलट गई।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हादसे को लेकर गहर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। बचाव अभियान के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।’
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8