डेली संवाद पंजाब। Accident News: विदेशों से आए दिन पंजाबियो की मौत की खबरे सामने आ रही है। अब ऐसी ही एक खबर कनाडा के मिसीसागा से आ रही है। यहां एक पंजाब का नौजवान जोकि कनाडा के मिसीसागा में रहता था। उसकी ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई है। वह पंजाब के फरीदकोट का रहने वाला था।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
मृतक का नाम मनप्रीत बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार मनप्रीत मिसीसागा की एक फैक्ट्री में काम करता था। वह सुबह सड़क पर पैदल चल रहा था तो पीछे से एक ट्रक आता है जो उसको रौंद कर चला जाता है। हादसा इतना भयानक था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
मिली जानकरी के अनुसार मनप्रीत अपने माता पिता का इकलौता बेटा था जोकि पिछले महीने ही स्पाउस वीजा पर विदेश गया था। मनप्रीत की उम्र करीब 20 वर्ष थी। इस हादसे से घर में शौक की लहर छा गई है। उसके घर वालों ने सरकार से विनती की है कि उनके बेटे की लाश को भारत लाया जाए, ताकि वह एक बार उसका चेहरा देख सके।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8