डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब में सरकारी पनबस बसों में सफर करने वालों को आज निजी बसों का सहारा लेना पड़ेगा। रोडवेज -पनबस ठेका यूनियन की हड़ताल के चलते आज पनबस की सेवा सड़कों पर नजर नहीं आएगी। हालांकि रोडवेज बसें पहले की तरह चलती रहेंगी।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
कल मुख्यमंत्री के सचिव रवि भगत के साथ संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकल सका। रवि भगत ने रोडवेज-पनबस संविदा यूनियन की सभी मांगों पर चर्चा की, लेकिन उन मांगों पर विचार करने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने कहा कि 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ए वेणुप्रसाद के साथ बैठक कर विचार कर समाधान निकाला जाएगा।
ये भी पढ़ें: फेमस अरबपति कारोबारी की पत्नी से रेप
इस पर संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक समाधान नहीं निकलेगा उनका चक्का जाम का कार्यक्रम जारी रहेगा। परिवहन विभाग ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से 28 वाहन चालकों को पत्र भेज कर प्रदेश के विभिन्न डिपो में भिजवाया, लेकिन कर्मचारी संगठनों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8