डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। UP News: गाजीपुर की गैंगेस्टर कोर्ट में आज बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगी भीम सिंह पर फैसला आ गया। कोर्ट में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा और पांच लाख रुपए जुर्माना लगाया है। इसकी पुष्टि एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने की है।
ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय एक्टिव
उन्होंने बताया कि कुल पांच गैंग चार्ज मुक़दमे में आरोपियों पर लगाए गए थे जिसमें 1991 में सिगरा, वाराणसी में अवधेश राय हत्याकांड, उसके बाद गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र में तत्कालीन एडिशनल एसपी पर गोलीकांड के अलावा कुल पांच चार्ज थे।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
1996 में दर्ज गैंगस्टर मामले में आज 26 साल बाद कोर्ट ने बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी को दोषी करार कर दिया गया था। पूर्व विधायक अंसारी के ऊपर कुल मामले 5 मामलों में 12 दिसंबर को 11 गवाहों की गवाही जिरह और बहस पूरी हो चुकी है इसके बाद फैसला सुनाने की तारीख 15 की तय की गई थी।
Latif Pura ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਉਜਾੜੇ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨਾਲ ਮਿਲਣ ਪਹੁੰਚੇ Sukhbir Badal
https://youtu.be/ivKAFBa8Ejo