डेली संवाद, जालंधर। JK Tyre: RANGER A/T, RANGER H/T, RANGER M/T के साथ रेंजर सीरीज़ में ज़बरदस्त सफलता हासिल करने के बाद भारत टायर जगत के दिग्गज जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज ने इस सेगमेन्ट में दो नए प्रोडक्ट्स THE RANGER X-AT और RANGER HPe का लॉन्च किया। जालंधर में इस लॉन्च के साथ कंपनी ने अपने रेंजर पोर्टफोलियो को और भी सशक्त बना लिया है।
ये भी पढ़ें: MLA रमन अरोड़ा की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय एक्टिव
इस क्षेत्र में एसयूवी कार सेगमेन्ट के प्रति विशेष लगाव है और पिछले कुछ सालों में यह झुकाव और अधिक बढ़ा है। ऐसे में यह जेके टायर की रेंजर सीरीज़ के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है, जिसे खासतौर पर एसयूवी के लिए बनाया गया है। बाजार में आधुनिक प्रोडक्ट्स लाने की प्रतिबद्धता के साथ कंपनी ने यह लॉन्च किया है जो उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा कर पंजाब में कंपनी की स्थिति को और अधिक सशक्त बनाएगा।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
खासतौर पर उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए टायरों में कई विशेषताएं शामिल की गई हैं जैसे अल्ट्रा-लो रेजिस्टेन्स, बेहतर वैट एवं ड्राय ट्रैक्शन, ज़्यादा ड्यूरेबिलिटी और कम उर्जा की खपत।
RANGER X-AT आकर्षक रग्ड लुक ट्रेड डिजाइन के साथ आता है, जो मुश्किल परिस्थितियों को भी आसानी से हैण्डल कर सकता है। इसकी शानदार ग्रिप, हैण्डलिंग और उच्च क्षमता की स्टील बेल्ट बेहतर स्टीयिरिंग स्टेबिलिटी को सुनिश्चित करती है और टायर को टिकाउ बनाती है। इससे ज़्यादा स्पीड पर भी शोर कम हो जाता है और उपभोक्ता ड्राइविंग का बेहतर अनुभव पा सकता है।
आधुनिक तकनीक से बनी नई RANGER HPe को एक्सपॉलिमर टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। जो इसे टिकाउ, सुरक्षित और भारतीय सड़कों के लिए ईंधन प्रभावी बनाती है। ईवी की ज़रूरतों को पूरा करने वाले ये टायर बेजोड़ ट्रैक्शन एवं हैण्डलिंग देते हैं, जिससे यूज़र के लिए ड्राइव करना आसान, सहज और शोर से रहित हो जाता है।
इस अवसर पर अनुज कथुरिया, प्रेजीडेन्ट, भारत, जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा, “जेके टायर बाज़ार की ज़रूरतों को पूरा करने और उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। कंपनी के ये नए प्रोडक्ट्स आधुनिक तकनीक, इनोवेशन एवं उपभोक्ता उन्मुख समाधानों के प्रति हमारे झुकाव को दर्शाते हैं। ये टायर बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं जो राईड को बेहद आरामदायक बना देते हैं। ये देश में ईवी अडॉप्शन को बढ़ाने में भी मददगार साबित होंगे।”
कंपनी को इसकी तकनीकी क्षमता के लिए जाना जाता है जो अपनी तरह के अनूठे स्मार्ट टायर और पंक्चर्ड गार्ड टायर्स लेकर आती है, जो उपभोक्ताओं को खूब लुभा रहे हैं। हाल ही में लॉन्च किए गए ये प्रोडक्ट्स कंपनी की इनोवेशन क्षमता, आर एण्ड डी क्षमता तथा बाज़ार में नए रूझान स्थापित करने की क्षमता को दर्शाते हैं।
जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बारे में
जेके की प्रमुख ग्रुप कंपनी जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड दुनिया के दुनिया के टॉप 25 निर्माताओं की सूची में शुमार है। रेडियल टेक्नोलॉजी में अग्रणी इस कंपनी ने 1977 में पहले रेडियल टायर का निर्माण किया और वर्तमान में ट्रक बस रेडियल सेगमेन्ट में सबसे आगे है। कंपनी यात्री वाहनों, कमर्शियल वाहनों, फार्मिंग एवं ऑफ-रोड तथा दोपहिया एवं तिपहिया वाहन सेगमेन्ट्स के लिए अत्याधुनिक समाधान पेश करती है।
जेके टायर 105 देशों में मौजूद है, दुनिया भर में इसके 180 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं। इसकी 12 बेंचमार्क ‘स्थायी’ निर्माण सुविधाएं हैं जिनमें से 9 भारत में और 3 मैक्सिको में हैं जो हर साल कुल मिलाकर लगभग 32 मिलियन टायरों का उत्पादन करती हैं। कंपनी – का 6000 से अधिक डीलरों का सशक्त नेटवर्क हैं और 650 से अधिक समर्पित ब्राण्ड शॉप्स हैं, जिन्हें स्टील व्हील्स और एक्सप्रेस व्हील्स के नाम से जाना जाता है।
Latif Pura ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਉਜਾੜੇ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨਾਲ ਮਿਲਣ ਪਹੁੰਚੇ Sukhbir Badal
https://youtu.be/ivKAFBa8Ejo