नई दिल्ली। Crime News: मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे दुबई से डिपोर्ट किया गया। जिसके बाद दिल्ली स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उसे औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली और हरियाणा पुलिस में खींचतान भी चली। लगरपुरिया गुरुग्राम में 30 करोड़ रुपए की लूट केस में वांटेड था।
ये भी पढ़ें: होटल में महिला ने किया जमकर हंगामा, बोली- आपका मंत्री रेपिस्ट है
हरियाणा STF का दावा है कि गैंगस्टर विदेश भागने की फिराक में था। इसको STF ने दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर से पकड़ने में सफलता हासिल की है। STF गुरुग्राम के IG बी सतीश बालन ने बताया कि जब लगरपुरिया को पकड़ा गया तो वह कैब में सफर कर रहा था। हालांकि इससे पहले एक अन्य अधिकारी ने बयान दिया था कि गैंगस्टर को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी गैंगस्टर हरियाणा के झज्जर जिले के लगरपुर गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ दिल्ली और हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, रंगदारी और अपहरण के कई मामले दर्ज हैं। पिछले सात साल से फरार लगरपुरिया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
घटना पिछले साल 4 अगस्त की है। गैंगस्टर ने गुरुग्राम के सेक्टर 84 स्थित एक फ्लैट में घुसकर 30 करोड़ रुपए नकद लेकर फरार हो गया था। फ्लैट से एक निजी कंपनी का कार्यालय चल रहा था। लगरपुरिया गिरोह का सदस्य अमित उर्फ मित्ता, दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है। उत्तर प्रदेश के अभिनव और धरे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
UDTA PUNJAB: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है ये VIDEO
https://youtu.be/auFWusrFWE8