डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) ने पंजाब के मुख्यमंत्री को SSP की नियुक्ति के संबंध में सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के पत्र का जवाब दिया है।
उन्होंने कहा कि आपके द्वारा लिखा गया पत्र दर्शाता है कि उक्त पत्र को लिखते और भेजते समय तथ्यों का पता लगाने का ध्यान नहीं रखा गया है। यदि इस बात का ध्यान रखा जाता तो पहली बार में ऐसा पत्र नहीं लिखा जा सकता था।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
ज्ञात हो कि एसएसपी कुलदीप सिंह चहल को तत्काल प्रभाव से कार्यकाल पूरा होने से 10 माह पूर्व अचानक चंडीगढ़ से वापस भेज दिया गया था। इस मामले में पंजाब के सीएम और पंजाब के राज्यपाल एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पत्र लिखकर नाराजगी जताई थी।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
हाल ही में मुख्यमंत्री मान ने पत्र में लिखा था कि पंजाब से 3 नामों का पैनल भेजा जाएगा, जिनमें से एक पर मुहर लगेगी। नाराज सीएम ने कहा था कि SSP की नियुक्ति को लेकर सरकार को नोटिस भेजा जाना चाहिए था। एसएसपी चहल को समय से पहले क्यों हटाया गया?
एसएसपी का कार्यकाल 3 साल का होता है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। चहल का कार्यकाल अभी सितंबर तक ही था। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में एसएसपी की नियुक्ति से पहले सरकार 3 नामों का पैनल भेजती है, फिर उनमें से एक पर मुहर लगती है।
Latif Pura ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਉਜਾੜੇ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨਾਲ ਮਿਲਣ ਪਹੁੰਚੇ Sukhbir Badal
https://youtu.be/ivKAFBa8Ejo