डेली संवाद, नई दिल्ली। Bitcoin: क्रिप्टो मार्केट में इस सप्ताह वोलैटिलिटी के बावजूद अधिकतर क्रिप्टोकरेंसीज में तेजी रही है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin का प्राइस बुधवार को लगभग 3.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,783 डॉलर पर खुला। पिछले एक दिन में बिटकॉइन की वैल्यू 660 डॉलर से अधिक बढ़ी है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में भी 3.53 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। Gadgets 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, इसका प्राइस 1,318 डॉलर पर था। इसके अलावा ज्यादातर ऑल्टकॉइन्स के प्राइस भी बढ़े हैं।
इनमें Binance Coin, Ripple, Binance USD, Cardano, Polygon और Polkadot शामिल हैं। CoinDCX की रिसर्च टीम ने बताया, “अमेरिका के फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी को 0.75 प्रतिशत के बजाय 0.50 प्रतिशत रखने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
पिछले एक दिन में क्रिप्टो मार्केट का कैपिटलाइजेशन लगभग तीन प्रतिशत बढ़ा है। CoinMarketCap के अनुसार, यह 871.65 अरब डॉलर पर है। बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल FTX के बैंकरप्ट होने से इस मार्केट में बिकवाली बढ़ी थी। FTX के फाउंडर ने गोपनीय तरीके से कस्टमर्स के लगभग 10 अरब डॉलर को अपनी ट्रेडिंग फर्म Alameda Research में ट्रांसफर किया था।
Latif Pura ਇਲਾਕੇ ਵਿੱਚ ਉਜਾੜੇ ਗਏ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨਾਲ ਮਿਲਣ ਪਹੁੰਚੇ Sukhbir Badal
https://youtu.be/ivKAFBa8Ejo