डेली संवाद, श्री मुक्तसर साहिब। Punjab News: फिरौती के आरोप में मुक्तसर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मंगलवार सुबह एक बार फिर सीजेएम अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से करीब एक हफ्ते का और रिमांड मांगा था लेकिन अदालत ने सिर्फ तीन दिन का रिमांड दिया है। अब 16 दिसंबर को फिर लॉरेंस को अदालत में पेश करेगी।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
पिछले पेशियों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील सतनाम सिंह धीमान रहे थे, मगर आज हुई पेशी में लॉरेंस के वकील जगदीप सिंह बराड़ थे। आपको बता दें कि इस मामले में लॉरेंस को मुक्तसर पुलिस को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली से लाई है। 22 मार्च 2021 को श्री मुक्तसर साहिब के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 3 नंबरों से फोन कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी जा रही है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
धमकी देने वाले की पहचान लॉरेंस बिश्नोई के रूप में हुई थी। इस संबंध में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब में धारा 387, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
उड़ता पंजाब: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है, देखें
https://youtu.be/auFWusrFWE8