डेली संवाद, पंजाब। Irrigation Scam: शिअद-भाजपा सरकार के 1200 करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले में पूर्व आईएएस अधिकारी केबीएस सिद्धू की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने करोड़ों के सिंचाई घोटाले में पंजाब के पूर्व आईएएस अधिकारी केबीएस सिद्धू को तलब कर शुक्रवार को पेश होने को कहा है। सिद्धू को अमेरिका से लौटने के बाद सतर्कता मुख्यालय में जांच दल के समक्ष पेश होने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
पिछले महीने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सिंचाई घोटाला मामले में अंतरिम राहत देते हुए विजिलेंस को 8 फरवरी तक केबीएस सिद्धू के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया था। इससे पहले भी विजिलेंस ने पूर्व आईएएस सिद्धू को पूछताछ के लिए समन भेजे थे।
जस्टिस राज मोहन सिंह की बेंच ने सिद्धू को भारत आने की सलाह दी। इससे पहले सतर्कता ब्यूरो ने सेवानिवृत्त अधिकारी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया था, लेकिन उन्होंने इसे अदालत में चुनौती दी थी।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
समन के खिलाफ वह पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट चले गए थे।उन्होंने कहा था कि इस मामले की जांच पहले ही पूरी हो चुकी है और मोहाली की कोर्ट में चालान भी पेश किया जा चुका है। इस पूरे केस में दर्ज की गई एफआईआर में उनका नाम नहीं था। मुख्य आरोपी के बयान के बाद उनका नाम दर्ज किया गया। उनका कहना था कि जिस केस में चालान पेश किया जा चुका है उसकी दोबारा जांच सही नहीं है।
पहले पाकिस्तान ने उजाड़ा, अब जालंधर में उजड़े, देखें
https://youtu.be/SPcVo1IRIAs