डेली संवाद, चंडीगढ़। Chandigarh News: चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा में एक मोमबत्ती फैक्ट्री के आउटलेट में आग लग गई। मौके पर चंडीगढ़ नगर निगम की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर आग लगी, उसके पास ही एक होटल भी है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
रिहायशी इलाके में लगी इस आग से स्थानीय लोगों के लिए संकट खड़ा हो गया है। हालांकि, फायर ब्रिगेड के फौरन पहुंचने से खतरा काफी हद तक कम हो गया है। अनमोल कैंडल फैक्ट्री के आउटलेट में आग लग गई है। यह वासुदेव इंटरप्राइजेज के नाम से पंजीकृत है। वहीं फैक्ट्री मालिक अशोक कुमार ने बताया कि वह सुबह अपने भाई के साथ दुकान पर आया तो देखा कि अंदर से धुआं उठ रहा है।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
घटना की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। दमकल की 6 से 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। साथ ही अंदर लगी आग को बुझाने के लिए दुकान के पीछे की दीवार तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। दुकान की ओर जाने वाली पूरी सड़क को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। दुकान में आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर राख होने की आशंका है।
उड़ता पंजाब: नशा, पुलिस और पैसा, गवाह है, देखें
https://youtu.be/auFWusrFWE8