डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के युवा कमिश्नर अभिजीत कपलीश पूरे एक्शन में हैं। उन्होंने निगम अधिकारियों से साफ कहा है कि अवैध काम बिल्कुल बरदाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने अवैध कालोनियों और अवैध निर्माणों पर सख्ती के आदेश दिए हैं। जिससे आज उन्होंने जालंधर कैंट हलके में 5 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी और अवैध कालोनी पर कार्रवाई करवा दी।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
सत्ता परिवर्तन के बाद करणेश शर्मा के बाद दो कमिश्नर आए, लेकिन वे सख्ती नहीं दिखा पाए। पिछले दिनों सरकार ने स्थानीय निकाय विभाग के ही अधिकारी को जालंधर निगम की कमान सौंपी है। कमिश्नर अभिजीत कपलीश ने बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों पर सख्ती करते हुए अवैध कालोनाइजरों पर कार्ऱवाई के आदेश दिए।
कमिश्नर के आदेश के बाद नगर निगम की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सुभाना में श्री गुरु रविदास मंदिर के सामने काटी गई अवैध कॉलोनी पर डिच चला दी। जालंधर कैंट हलके में स्थित उक्त कालोनी करीब 8 एकड़ में काटी गई है। उक्त कालोनाइजर ने करीब 5 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की। इसका पता चलते ही कमिश्नर ने कार्रवाई के आदेश दे दिए।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अखबार बांटने वाला बना मुख्यमंत्री
जानकारी के मुताबिक अगर उक्त कालोनी पास करवाई जाती तो सरकार के खाते में करीब 5 करोड़ रुपए जमा होते। क्योंकि सरकार द्वारा तय रेट के मुताबिक 20 लाख रुपए प्रति एकड़ रेजीडेंशियल सीएलयू और 60 लाख रुपए प्रति एकड़ कामर्शियल सीएलयू फीस जमा करवाई जाती।
पहले पाकिस्तान ने उजाड़ा, अब जालंधर में उजड़े, देखें
https://youtu.be/SPcVo1IRIAs