डेली संवाद, ट्विटर। Twitter: ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं। पहले उन्होंने बड़ी संख्या में ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी की। फिर ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन का फैसला किया और अब मस्क एक और झटका देने जा रह है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने 1.5 अरब ट्विटर अकाउंट को डिलीट करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
एलन मस्क ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा कि जल्द ही उन 1.5 अरब अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा, जो वर्षों से एक्टिव नहीं है। उन अकाउंट को डिलीट कर स्पेस क्रिएट किया जाएगा। ट्विटर जल्द ही 1.5 अरब खातों के नाम अपने प्लेटफॉर्म से हटाने का काम शुरू कर देगा।
इस लिस्ट में वो अकाउंट हो सकते हैं, जिन्होंने लंबे वक्त से कोई ट्वीट या पोस्ट नहीं किया है। वो अकाउंट होंगे, जो लंबे वक्त से लॉगइन तक नहीं हुए हैं। इन अकाउंट को इनएक्टिव मानकर ट्विटर उन्हें डिलीट करने जा रहा है। ऐसे इनएक्टिव अकाउंट को डिलीट करने का काम शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
एलन मस्क ने कहा कि अगर आपके ट्विट को ब्लॉक किया जा रहा है तो अब आपको उसकी जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए सॉफ्टवेयर पर काम शुरू हो चुका है। शैडो बैनिंग के तहत अगर किसी के ट्वीट को दबाया गया है तो उसे उसकी जानकारी मिल जाएगी और वो उस बैन के खिलाफ अपील कर सकता है।
TOP 30 NEWS | 8.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://youtu.be/9_rgYeiwelA