डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (Ludhiana Improvement Trust) के पूर्व चेयरमैन बालासुब्रमण्यम के लुधियाना के सराभा नगर स्थित घर पर विजिलेंस विभाग ने छापा मारा।
विजिलेंस की तकनीकी टीम द्वारा सभी संपत्ति, धन व संपत्ति की पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पूरी कोठी की वीडियोग्राफी, कोठी कितने स्केयरफीट में बनी है और कितनी लागत से बनी आदि का भी रिकार्ड एकत्र किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
कोठी को बनने में कितना पैसा लगाया गया है इसका भी लेखा जोखा टीम तैयार कर रही है। बता दें कि पूर्व चेयरमैन बालासुब्रमण्यम पर एक करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। विजिलेंस ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कई पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और कनिया को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने सुब्रमण्यम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि अगर सुब्रमण्यम को विजिलेंस विभाग द्वारा गिरफ्तार किया जाता है तो कोर्ट को 7 दिनों के भीतर नोटिस देना होगा।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
इस मामले में एलआईटी के पूर्व अध्यक्ष रमन बाला सुब्रमण्यम, पूर्व एलआईटी अध्यक्ष ईओ कुलजीत कौर, एसडीओ अंकित नारंग, परवीन कुमार , गगनदीप क्लर्क व पीए संदीप शर्मा के खिलाफ जांच चल रही है। आरोपियों में पीए संदीप शर्मा, परवीन कुमार क्लर्क व ईओ कुलजीत कौर को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रखा जा चुका है। बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
TOP 30 NEWS | 5.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://youtu.be/Ee6p2Jq2j5c