डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर से पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जालंधर देहात पुलिस ने गैंगस्टर लखबीर लंडा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे हथियार बरामद किए है। जालंधर के एसएसपी स्वर्णदीप ने बताया कि थाना फिल्लौर की पुलिस ने लंडा गैंग के तीन शातिरों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
पकड़े गए गैंगस्टरों से पुलिस ने 8 पिस्तौल,1 रिवॉल्वर, मैगजीन और 37 जिंदा कारतूस (7 पिस्तौल मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस, 1 रिवॉल्वर .32 बोर 5 जिंदा कारतूस, 1 पिस्तौल 315 बोर 2 जिंदा कारतूस) और एक आई-20 कार बरामद की है। पुलिस ने हथियार और कार को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
वहीं एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए गैंगस्टर विदेश में बैठे आंतकी लखवीर लंडा की गैंग से जुड़े हुए है। इनकी अमृतसर जेल में बंद गैंगस्टर रवि बलाचौरिया की विरोधी गैंग के सदस्यों को मारने की प्लानिंग थी। यह सारी प्लानिंग रवि बलाचौरिया ने पटियाला जेल मे बंद गैंगस्टर राजबीर कौशल से बातचीत कर बनाई थी।
TOP 30 NEWS | 5.12.2022 || DAILY SAMVAD ||
https://youtu.be/Ee6p2Jq2j5c