डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: हथियारों और ड्रग की सप्लाई करने वाले गैंगस्टर पवित्र सिंह के साथी भारत भूषण पम्मी को 4 पिस्टल और 34 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस बारे में जानकरी देते हुए विवेक एस सोनी ने बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले आरोपियों की हर गतिविधियों पर पुलिस की टीमें पूरी तरह से नज़र रखे हुए है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
उन्होंने कहा कि प्रभारी निरीक्षक सीआईए. सतनाम सिंह रूपनगर की टीम ने वार्ड नंबर 6 मंडी अहमदगढ़ थाना शहर अहमदगढ़ निवासी भारत भूषण पम्मी को गिरफ्तार किया जो आरोपी भगोड़ा गैंगस्टर पवित्र सिंह जिला गुरदासपुर, हल निवासी कैलिफोर्निया का साथी है।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
एसएसपी ने बताया कि आरोपी भारत भूषण पम्मी के पास से .32 बोर की 3 पिस्टल, 1 इम्पोर्टेड पिस्टल और 34 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा संख्या 229 दिनांक 02.12 2022 ए/डी 25-54-59 आर्म्स एक्ट थाना शहर रूपनगर दर्ज किया गया है।
कपूरथला के आर्य समाज मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
https://youtu.be/BQIBsxNR6MM