डेली संवाद, नई दिल्ली। Gold Price: पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद सोने की कीमतों में उछाल आया है। शादियों के समय में सोने ने भारी छलांग लगाई है। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड की कीमतें 52,662 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं। लेकिन इस सप्ताह आंकड़ा 53 हजार रुपये के पार निकल गया है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतों 53,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं है। लंबे समय के बाद सोने के रेट ने 53 हजार रुपये का आंकड़ा पार किया है। दिवाली के समय भी गोल्ड की कीमतें 50 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास थी। इस सप्ताह सोमवार को गोल्ड की कीमतें 52,673 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुईं।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
मंगलवार को कीमतों में और तेजी देखने को मिली और ये 52,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। बुधवार को 52,75 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। गुरुवार को गोल्ड के रेट में जोरदार इजाफा हुआ और ये 53 हजार के आंकड़े के पार चला गया और 53,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। शुक्रवार को सोने की कीमतें 53,611 रुपये पर क्लोज हुईं।
कपूरथला के आर्य समाज मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
https://youtu.be/BQIBsxNR6MM