तिरुवनंतपुरम। Crime News: केरल से बड़ी खबर है। केरल के एक विधायक पर सेक्शुअल हैरासमेंट (Sexual Harassment) का आरोप लगा है, जिसे तिरुवनंतपुरम सेशन कोर्ट ने बीते महीने ही जमानत दी है। पीड़िता का आरोप है कि विधायक एलधोस कुन्नापल्ली और तीन वकीलों ने वांचीयूर के एक ऑफिस में यौन उत्पीड़न की शिकायत वापस लेने के लिए उसे धमकाया।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
जानकारी के मुताबिक लड़की को पैसों का लालच दिया गया। जब उसने स्टांप पेपर पर दस्तखत करने से मना कर दिया तो आरोपियों ने ऑफिस का दरवाजा बंद करके उसे मारा-पीटा। उसके बाल खींचे और कपड़े फाड़ दिए। साथ ही शॉल से उसका गला घोंटने की कोशिश की गई। वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
केरल की इस घटना से लोगों में सरकार के प्रति काफी गुस्सा है। पीड़िता लड़की ने कहा है कि विधायक के गुंडे उसे लगातार धमका रहे हैं। लड़की के मुताबिक उसे पहले पैसों का लालच दिया गया, जब वह नहीं मानी तो उसे धमकाया गया। यही नहीं कुछ लोग उसे जान से मारना चाहते हैं।
सिद्धू मुसेवाला के पिता का छलका दर्द, बोले- गोल्डी बराड़ को पकड़ाने वाले को जेब से देंगे 2 करोड़
https://youtu.be/LLZnnUJjgDA