डेली संवाद, अमेरिका। iPhone: आज के समय में iPhone जितना महंगा है उतना ही लोगों में इसको लेने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। अब अमेरिका से एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है मामला है कि अमेरिका में एक एप्पल स्टोर से125 iPhone चोरी हो गए है। इसमें न्यूयॉर्क के पॉश एरिया मैनहैटन में एक Apple स्टोर के बाहर इस स्मार्टफोन के रीसेलर से 125 आईफोन दो व्यक्तियों ने लूट लिए है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट ने बताया कि इस मामले में बड़ा नुकसान उठाने वाले आईफोन के रीसेलर ने कंपनी के स्टोर से लगभग 300 iPhone 13s खरीदे थे। स्टोर से बाहर निकलने पर दो व्यक्तियों ने उस पर हमला किया और लगभग 125 आईफोन वाला एक बैग छीनकर भाग गए। लूट की यह घटना देर रात हुई।
ये भी पढ़ें: पंजाब के Ex CM का करीबी नेता निकला डकैत, बड़ा खुलासा
आईफोन लूटने वाले दोनों व्यक्ति जिस कार से आए थे उसी से घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि यह रीसेलर अपने कारोबार के लिए नियमित तौर पर बड़ी संख्या में आईफोन खरीदते थे। इस मामले में लूटे गए आईफोन की कीमत लगभग 95,000 डॉलर की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है।
पंजाब में मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस ने मजदूरों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
https://youtu.be/jqmh1WITO0o