डेली संवाद, बटाला। Punjab News: बटाला में नेशनल हाईवे पर एक अकाली नेता की गोली मारकर हत्या करने का मामला आज सुबह सामने आया था। अब इसमें एक बड़ा खुलासा हुआ है इसमें पुलिस ने बताया है कि अकाली नेता अजीतपाल का दोस्त अमृतपाल ही हत्यारा निकला है। हत्या नेशनल हाईवे पर मौजूद होटल 24 हब के सामने हुई, जिसमें आरोपी का होटल मालिक गुरमुख सिंह ने इसमें पूरा सहयोग किया।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
अकाली नेता अमृतपाल सिंह और आरोपी अजीतपाल सिंह अच्छे दोस्त थे लेकिन उन दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस जानकारी के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बटाला में नेशनल हाईवे पर एक अकाली नेता की गोली मारकर हत्या करने का मामला आज सुबह सामने आया।
वह अपने दोस्त के साथ कार से अमृतसर आ रहा था। दोस्त ने कहा कि वह घायल हालत में अकाली नेता को अमृतसर के एक निजी अस्पताल में लेकर आया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात वह अपने दोस्त अमृतपाल सिंह के साथ किसी कार्यक्रम से लौट रहा था। अपने बयान में दोस्त ने बताया कि उसने रात करीब 12 बजे शेखोपुर गांव के पास हाइवे पर गाड़ी रोकी और इसी दौरान पीछे से एक कार में मौजूद लोगों ने उस पर करीब तीन राउंड फायरिंग कर दी।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
इसी दौरान अकाली नेता घायल हो गए और उन्होंने तुरंत अमृतपाल को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह टारगेट किलिंग का नहीं बल्कि दोस्ती की रंजिश का मामला है। हत्यारे दोस्त ने पहले अकाली नेता अजीतपाल को गोली मारी, फिर जब उसकी मौत हो गई तो उसे सरकारी अस्पताल ले गया। इस हत्याकांड में एक होटल मालिक की संलिप्तता भी सामने आई है।
कपूरथला के आर्य समाज मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 110वां वार्षिकोत्सव
https://youtu.be/BQIBsxNR6MM