डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश के आदेश पर बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज शहर में तीन जगहों पर अवैध निर्माण का काम रुकवाया। अवैध निर्माण करवाने वाले लोगों को चेतावनी दी गई है, अगर निर्माण दोबारा किया तो बड़ी कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
जानकारी के मुताबिक नगर निगम के एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने आज लाडोवाली रोड पर जीएनडीयू कैंपस के सामने अजय भूटरे वाले के नजदीक बिल्डर जुल्का द्वारा अवैध रूप से 6 कमरे बनाए जा रहे थे। इसे नगर निगम की टीम ने रुकवा गिया।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
इसके साथ ही नगर निगम की टीम ने जुनेजा शाप वाली गली में दो मंजिल बिना मंजूरी के कमर्शियल निर्माण को भी रुकवाया। निगम टीम ने अजीत अखबार के नजदीक पैट्रोल पंप के पास बिना मंजूरी के चल रहे निर्माण को रुकवाया। इन इमारत मालिको को चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा निर्माण शुरू किया तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कपूरथला के आर्य समाज मंदिर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 110वां वार्षिकोत्सव
https://youtu.be/BQIBsxNR6MM