डेली संवाद, चंडीगढ़/एसएएस। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के दिशा-निर्देशों पर समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध शुरु की मुहिम के हिस्से तौर पर पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बठिंडा (Bathinda) की सुशांत सिटी ( Sushant City) में छापेमारी के दौरान गैंगस्टर राजन भट्टी (Gangster Rajan Bhatti) के दो साथियों को गिरफ़्तार किया है। राजन भट्टी गुरदासपुर के गाँव मुसतफाबाद जट्टां का रहने वाला है और कैनेडा आधारित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लंडा (Canada-based terrorist Lakhbir Singh alias Landa) का करीबी साथी है।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
गिरफ़्तार गए व्यक्तियों की पहचान हरजसनीत सिंह (32) निवासी गाँव कोट शमीर, बठिंडा और कमलजीत सिंह (26) निवासी गाँव गुलाबढ़, बठिंडा के तौर पर हुई है। पुलिस ने इनके कब्ज़े में से .315 बोर की राइफल और .30 बोर की स्टार मैक पिस्तौल समेत गोला-बारूद भी बरामद किया।
विवरण देते ए.आई.जी. एस.एस.ओ. सी.एस.ए.एस. अश्वनी कपूर ने बताया कि राज्य में अमन-शांति को भंग करने के दोष में लखबीर लंडा के खि़लाफ़ दर्ज किये केस की जांच के दौरान एक मुलजिम राजन भट्टी के बारे पता लगा जो लखबीर लंडा के सीधे संपर्क में था और उसके इशारे पर ग़ैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम देता था।
इस सम्बन्धी 23.08.2022 को एफ. आई. आर. नम्बर 06 के अंतर्गत भारतीय दंडवली की धारा 153, 153-ए, 120-बी और हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत लखबीर सिंह लंडा और उसके अन्य साथियों के विरुद्ध पुलिस थाना एस. एस. ओ. सी. एस. ए. एस. नगर में मामला दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
ए. आई. जी. अश्वनी कपूर ने बताया कि मुलजिम राजन भट्टी, जिसका अपराधिक पृष्टभूमि है और उसके विरुद्ध चंडीगढ़ और पंजाब में एन. डी. पी. एस. एक्ट और हथियार एक्ट के अंतर्गत इरादातन कत्ल समेत कई अपराधिक मामले दर्ज हैं, की एस. एस. ओ. सी. पुलिस की टीमों से तरफ से निगरानी की जा रही है और उसके टिकानों पर बार-बार छापेमारी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि भट्टी नशीले पदार्थों की तस्करी और हथियारों की सप्लाई में लंडा की मदद करता है।
ए. आई. जी. ने बताया कि बुधवार को पुलिस पार्टी ने सुशांत सिटी बठिंडा में छापेमारी की जहाँ से राजन भट्टी के दो साथियों को दो नाजायज हथियारों सहित काबू किया गया। उन्होंने बताया कि दोनों मुलजिमों को राजन भट्टी को पनाह देने और नाजायज हथियार रखने के दोष अधीन गिरफ़्तार किया गया।
Debi Makhsoospuri Legend Live In Melbourne
https://youtu.be/9K1kJqcGefI