डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: लुधियाना के गांव कक्का के गुरुद्वारा साहिब से गोलक की चोरी का मामला सामने आया है। राहों रोड के गांव कक्का में देर रात 4 बदमाश ताला तोड़ गुरुद्वारा साहिब में घुस हुए। वहां के सरपंच ने बताया कि घटना बीती रात 1 से 2 बजे के बीच की है। चार अज्ञात व्यक्ति गुरुद्वारा साहिब के गेट के ताले तोड़कर अंदर घुसे और गोलक चुराकर फरार हो गए। चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह ने बताया कि जब वह सुबह गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने पहुंचे तो बाहरी गेट का ताला टूटा हुआ था और गुरु घर का गोल गायब था। जिसकी सूचना उन्होंने मौके पर ही गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष को दी जिसके बाद वहां पूरा गांव इकट्ठा हो गया। बताया जा रहा है कि गोलक में करीब 8 से 10 हजार रुपए की नकदी थी।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
सरपंच ने आगे कहा कि मिहरबन थाने के एसएचओ अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की जांच की। गांव के सरपंच के अलावा गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह गुरुद्वारा, कमेटी के अध्यक्ष व क्षेत्र के अन्य निवासियों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
जालंधर में UNISEX MUSCLE MAGIC ZYM की POWER के आगे नहीं टिक सकी पुलिस
https://youtu.be/PCI_NVPgzHI