डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब में नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वाडिंग (Raja Warring) ने चुनाव के लिए 4 शहरों में चुनाव को लेकर कमेटियों का गठन कर दिया है। हर कमेटी में 5 सदस्यों को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: AAP के विधायक को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें VIDEO
इसमें पूर्व मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया, सांसद चौधरी संतोख सिंह, गुरकीरत सिंह कोटली, विधानसभा में विपक्ष के उपनेता डा. राजकुमार चब्बेवाल व जुगल किशोर शर्मा को शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
इनकी जिम्मेवारी चुनाव लड़वाने, उम्मीदवारों की पहचान करना, नाम शार्टलिस्ट करना, टिकट वितरण, और फाइनल नाम भी यही कमेटी तय करेगी। इस कमेटी में जालंधर से सिर्फ सांसद चौधरी संतोख सिंह हैं। इसी के साथ ही अब इस कमेटी के गठन के बाद अब कांग्रेस में टिकटों के लिए लाबिंग भी शुरू हो जाएगी।
जालंधर में UNISEX MUSCLE MAGIC ZYM की POWER के आगे नहीं टिक सकी पुलिस
https://youtu.be/PCI_NVPgzHI