डेली संवाद, नई दिल्ली। Satyendar Jain: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के मसाज करने वाले मामले में एक नया मोड़ आया है। जेल के सूत्रों का कहना है कि मंत्री का मसाज करने वाला शख्स रेप का आरोपी है।
सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला कैदी रिंकू पुत्र ताराचंद है। वह रेप के मामले में कैदी है, जिस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत आरोप लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: कार सवार लड़कियों ने लड़के को किडनैप कर बारी-बारी से किया रेप
दिल्ली की तिहाड़ जेल से आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन का एक वीडियो सामने आया था। इस कथित वीडियो में सत्येंद्र जैन पैरों में मसाज लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह बड़े आराम से एक बिस्तर पर लेटे हुए हैं। उनके हाथों और पैरों में मसाज की जा रही है। आम आदमी पार्टी (आप) का दावा है किया था कि “फिजियोथेरेपी” थे, सूत्रों ने इसका खंडन किया है। “मालिश करने वाला” “वीडियो में एक रेप केस में कैदी है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के इंडिया किडनी अस्पताल के डॉक्टर्स पर लगे संगीन आरोप
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार मसाज करने वाले आरोपी का नाम रिंकू है, साल 2021 में ये गिरफ्तार हुए था। आरोपी पर उसी की नाबालिग बेटी ने आरोप लगाया था कि उसके पिता ने घर मे उसका रेप किया जब घर मे कोई नही था, नाबालिग लड़की दसवीं की छात्रा थी उस वक्त। द्वारका डिस्ट्रिक्ट के जाफरपुर कला थाने का ये मामला है। आरोपी रिंकू जेल में बन्द है और अभी ट्रायल चल रहा है।
जालंधर की बेहतरीन मार्किट, स्लम एरिया से लेकर सात समंदर पार से NRI आते हैं खरीददारी करने
https://youtu.be/54UlOV6v-Q4