डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश के आदेशों पर आज बिल्डिंग ब्रांच ने अलग-अलग निर्माणों को लेकर इमारत मालिकों को नोटिस जारी किया है। इमारत मालिकों को नोटिस जारी करते हुए इनसे कामर्शियल नक्शे और अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं।
ये भी पढ़ें: कॉलेज में छात्रा से सीनियर्स ने जबरन KISS कराया
जानकारी के मुताबिक नगर निगम की टीम ने फुटबाल चौक के पास स्थित जीएस हांडा (GS Honda) और मल्होत्रा अस्पताल (Malhotra ENT, EYE and Gynae Hospital) को नोटिस जारी किया गया है। इमारत मालिकों से सात दिनों में इमारत का नक्शा और सीएलयू के दस्तावेज मांगे गए हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर के इंडिया किडनी अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर्स पर लगे संगीन आरोप
आपको बता दें कि नगर निगम के कमिश्नर अभिजीत कपलीश द्वारा निगम की बागडोर संभालने के बाद एक बार फिर से अवैध निर्माणों और इमारतों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।
जालंधर की बेहतरीन मार्किट, स्लम एरिया से लेकर सात समंदर पार से NRI आते हैं खरीददारी करने
https://youtu.be/54UlOV6v-Q4