डेली संवाद, पंजाब। Bhagwant Mann: पंजाब में आए दिन लोगों को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। ऐसे ही एक और खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री को निशाना बनाने की धमकी दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी की है जिसमे उन्होंने कहा है कि अगर कोई मुझे भगवंत मान के विदेश दौरों की ‘अग्रिम’ जानकारी देगा, तो उसे मेरी तरफ से एक लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कॉलेज में छात्रा से सीनियर्स ने जबरन KISS कराया
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बहुत बार बेअदबियां हुई हैं। लेकिन भगवंत मान इसमें कुछ नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि भगवंत मान ने सत्ता में आने से पहले यह दावा किया था कि बेअदबियां करने वालों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी। परन्तु अभी तक बेअदबियां करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है और न ही किसी को अभी तक सजा मिल पाई है।
ये भी पढ़ें: महिला सिपाही को WhatsApp पर भेज रहा था अश्लील VIDEO
इसके साथ ही वीडियो में उन्होंने कहा कि सिर्फ खालिस्तान ही ऐसी हरकतें रोक सकता है इसलिए जिनको सरकार उनके अपराधों की सजा नहीं दे पा रही है हम उनको सजा देंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बरगाड़ी कांड में बेअदबी के आरोपियों को सजा दिलाने में सहयोग करने वाले हरियाणवी, पंजाबी और राजस्थानी भाइयों का साथ दिया, मान सरकार और डी.जी.पी. यादव द्वारा उन पर और उनके परिवारों पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
जालंधर की बेहतरीन मार्किट, स्लम एरिया से लेकर सात समंदर पार से NRI आते हैं खरीददारी करने
https://youtu.be/54UlOV6v-Q4