डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: लुधियाना (Ludhiana News) के जगराओं (Jagraon News) के कांग्रेसी पार्षद रमेश कुमार उर्फ रमेश कुमार उर्फ मेशी निवासी मोहल्ला रानीवाला खूह के खिलाफ फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन के सदस्यों द्वारा दी गई शिकायत पर 8.10 लाख रुपये की ठगी मारने के आरोप में थाना सिटी जगराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: कॉलेज में छात्रा से सीनियर्स ने जबरन KISS कराया
बस अड्डा पुलिस चौकी के प्रभारी गुरसेवक सिंह ने बताया कि रामनाथ निवासी अगवाड ख्वाजा बाजू नजदीक नई गोशाला जगराओं तथा फूड एंड एलाइड वर्कर्स यूनियन के सदस्यों द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि रमेश कुमार उर्फ मेशी सहोता द्वारा लेबर का काम लेने के बाद लेबर के पैसे नहीं दिए गए।
इस शिकायत की पड़ताल थाना सिटी के प्रभारी इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह द्वारा की गई। शिकायत की जांच के बाद पार्षद रमेश कुमार उर्फ मेशी सहोता पर लेबर के लाखों रुपए हड़प करने की नियत से धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसआई गुरसेवक सिंह अनुसार दी गई शिकायत में रामनाथ निवासी अगवाड़ ख्वाजा बाजू नजदीक नई गोशाला के एक लाख रुपये, पप्पू निवासी अगवाड लधाई मोहल्ला रानीवाला खूह के 70 हजार रुपये नहीं दिय़ा।
इसी तरह परमजीत सिंह निवासी अगवाड ख्वाजा बाजू के 70 हजार रुपये, जगतार सिंह निवासी गांव कोठे अठ चक्क अगवाड ख्वाजा बाजू के 25 हजार रुपये, कुलदीप सिंह निवासी लंडे फाटक के 2.50 लाख रुपये, रामजी दास निवासी चुंगी नंबर 8 के 50 हजार रुपये, भोला सिंह निवासी नई गोशाला के 50 हजार रुपये, सतनाम सिंह निवासी अगवाड लधाई मोहल्ला रानीवाला खूह के 35 हजार रुपये भी नहीं दिए।
ये भी पढ़ें: महिला सिपाही को WhatsApp पर भेज रहा था अश्लील VIDEO
शिकायत के अनुसार सुरजीत सिंह निवासी गांव काउंके कलां के 85 हजार रुपये, भूरा सिंह निवासी मोहल्ला प्रताप नगर के 25 हजार रुपये, सरवन सिंह निवासी नानक नगरी थेह अगवाड ख्वाजा बाजू के 25 हजार रुपये, चरन सिंह निवासी गांव मलक के 25 हजार रुपये की रशि रमेश कुमार द्वारा उक्त व्यक्तियों के अकाउंट में नहीं डाली गई।
उधर, कांग्रेसी पार्षद रमेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह शिकायत कई वर्षों पुरानी है। मौजूदा समय के अंदर नगर कौंसिल में चल रहे राजनीतिक प्रकरण के चलते उन पर दबाब डालने के लिए यह फर्जी मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। वह किसी के भी दबाव में नहीं आएंगे।
जालंधर की बेहतरीन मार्किट, स्लम एरिया से लेकर सात समंदर पार से NRI आते हैं खरीददारी करने
https://youtu.be/54UlOV6v-Q4