डेली संवाद, लुधियाना। Crime News Punjab: पंजाब सरकार की हिदायतों के बावजूद हथियारों को प्रमोट करने वाले एक और गीत को लेकर पंजाबी गायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना पुलिस ने हथियारों को प्रमोट करने वाले एक और गीत ’32 बोर’ को लेकर पंजाबी सिंगर के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की है।
ये भी पढ़ें: कॉलेज में छात्रा से सीनियर्स ने जबरन KISS कराया
लुधियाना पुलिस के मुताबिक इस पंजाबी सिंगर का नाम तारी कासापुरिया है, जो पंजाब सरकार की हिदायतों के बावजूद हथियारों को प्रमोट करने वाले अपने गीत को लेकर घिर गया है और लुधियाना पुलिस ने उक्त सिंगर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: महिला सिपाही को WhatsApp पर भेज रहा था अश्लील VIDEO
आपको बता दें कि पंजाब सरकार हथियारों को प्रमोट करने वाले गानों पर बैन लगा चुकी है और सीधी-सीधी चेतावनी दी गई थी कि अगर कोई सिंगर हथियारों को लेकर गोई गाना गाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी, इसी कड़ी के पंजाब सरकार के आदेशों के तहत लुधियाना पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है।
जालंधर की बेहतरीन मार्किट, स्लम एरिया से लेकर सात समंदर पार से NRI आते हैं खरीददारी करनेट
https://youtu.be/54UlOV6v-Q4