डेली संवाद, गोण्डा। Colonelganj News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के गोण्डा (Gonda News) जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। गोण्डा के कर्नलगंज (Colonelganj) कोतवाली में तैनात सिपाही रविंद्र रावत ने महिला सिपाही का मोबाइल नंबर एक WhatsApp ग्रुप में जोड़ दिया, इसमें अश्लील मैसेज आने से वह परेशान हो गईं। एसपी से शिकायत के बाद आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: कॉलेज में छात्रा से सीनियर्स ने जबरन KISS कराया
महिला सिपाही ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर शिकायत किया था कि कई दिनों से उसके मोबाइल पर फोन आ रहा है। फोन उठाने पर अश्लील शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है। अश्लील वीडियो काल भी आती है। सिपाही ने बताया कि फेसबुक पर मनीषा नाम के ग्रुप पर दीपिका कश्यप नाम से उसके मोबाइल नंबर की आईडी डाली गई थी।
महिला सिपाही के मुताबिक इस पर उसने मोबाइल नंबर बंद कर दिया और दूसरा नंबर ले लिया। कुछ दिन बाद दोबारा अश्लील काल आने लगी। दूसरे नाम से उसका नंबर डाला गया था। सिपाही की शिकायत पर साइबर सेल ने मामले की जांच की। इसमें कोतवाली में तैनात सिपाही रविंद्र रावत का नाम सामने आया। उसने ही मोबाइल नंबर डाला था।
ये भी पढ़ें: पाखंडी बाबा चमत्कार की आड़ में महिलाओं से बनाता अवैध संबंध
आरोप है कि उसने महिला सिपाही को रोककर शिकायत वापस लेने की धमकी दी। महिला सिपाही की तहरीर पर आरोपी सिपाही रविंद्र रावत पर आईटी एक्ट के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ विनय सिंह ने कहा कि आरोपित सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जालंधर की बेहतरीन मार्किट, स्लम एरिया से लेकर सात समंदर पार से NRI आते हैं खरीददारी करने
https://youtu.be/54UlOV6v-Q4